चंबा में कुदरत का कहर: अचानक फूटे झरने, फंसे कई लोग, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Jun 26, 2025 - 10:56 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। सुबह-सुबह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने सबको डरा दिया। अचानक हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ों से कई झरने एक साथ फूट पड़े और उनका पानी सीधे सड़कों पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

इस अप्रत्याशित घटना के चलते सैकड़ों लोग रास्ते में फंस गए। कई गाड़ियां, जिनमें बसें और निजी वाहन शामिल थे, पानी और मलबे के कारण वहीं रुक गईं। यात्रियों को घंटों वहीं फंसे रहना पड़ा, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके। हालांकि, लगातार बारिश और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News