कुदरत ने अचानक बदली करवट, किसानों को रुलाए खून के आंसू

Tuesday, Jun 06, 2017 - 11:14 AM (IST)

कुल्लू  : हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू की खराहल घाटी के ऊपरी क्षेत्र में ओलावृष्टि का कहर बरपा है। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और घाटी में जमकर ओलावृष्टि हुई। करीब आधे घंटे तक हुई जोरदार ओलावृष्टि से सारी फसल तबाह हो गई, जिससे खेतों में लहलहा रही फसलों के साथ-साथ फलों को भी भारी नुक्सान हुआ है। खराहल घाटी में करीब दोपहर साढ़े 3 बजे भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे आधा क्षेत्र लारीकोट, चतानी, बदलोगी, शीला, नरेंटणी, कोशनाला व गाहर के साथ लगते क्षेत्रों में नकदी फसलों को नुक्सान हुआ है, साथ ही सेब, नाशपाती व पलम के साथ-साथ अन्य फलदार पेड़ों में लगे फलों को भारी नुक्सान हुआ है। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी नुक्सान हुआ है तथा मटर, टमाटर, गोभी की फसलें खराब हो गई हैं। इस भारी ओलावृष्टि ने किसानों-बागवानों की कमर तोड़कर रख दी है। ओलावृष्टि से हुए नुक्सान से किसानों-बागवानों के चेहरे लटक गए हैं तथा उन्हें आर्थिक तंगी की ङ्क्षचता सताने लगी है, वहीं मणिकर्ण घाटी में भी ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है।