रोहतांग की चोटियों पर कुदरत का श्रृंगार, सुहावने मिजाज को देख खिंचे चले आ रहे सैलानी

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:00 PM (IST)

मनाली: रोहतांग दर्रे सहित मनाली की समस्त ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने से सैलानी खासे उत्साहित हैं। जून महीने की गर्मी में जहां उत्तर भारत जल रहा है, वहीं पर्यटन स्थल रोहतांग में बर्फबारी हो रही है। रोहतांग में करीब एक घंटे तक हल्की बर्फबारी जारी रही, जिसमें शाम तक लगभग एक-2 इंच तक बर्फ दर्ज की गई। इस बार जून महीने में रोहतांग दर्रे पर चौथी बार बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थल रोहतांग में सर्दियों में 80 से 100 फुट तक बर्फ पड़ती है लेकिन गर्मियों में भी यहां बर्फबारी का क्रम जारी रहता है।

यहां हल्की बारिश होना आम बात
हर घंटे रोहतांग का मौसम बदलता है जबकि शाम के समय यहां हल्की बर्फबारी या बारिश होना आम बात है। देश भर से पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मौसम खुशनुमा बन गया है, ऐसे में मौसम के इस सुहावने मिजाज के चलते सैलानी मनाली भी की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा की गर्म क्षेत्र से मनाली पहुंच रहे सैलानी कूल-कूल मौसम देख खासे उत्साहित हो रहे हैं।