कुदरत का कहर : गांव पर आधी रात को आई यह मुसीबत, लोगों ने ऐसे किया सामना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 06:30 PM (IST)

डल्हौजी: मैदानी इलाकों की तरह पहाड़ी क्षेत्र में भी बरसात ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात को चूहन क्षेत्र में बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया, जिससे क्षेत्र में रातभर भय का माहौल रहा। हालांकि मौसम के मिजाज को देखते हुए पहले से सतर्क गांववासियों ने परिस्थितियों का डटकर सामना किया और किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार संधारा के समीप (कुट) गांव में गत रात 12 बजे के करीब जब सभी सो रहे थे तो अचानक घरों में हजारों टन मलबा आ गया।

लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए बच्चे
प्रभावितों ने आनन-फानन में बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया लेकिन भू-स्खलन रुकने का नाम नहीं ले रहा था और देखते ही देखते यह मलबा घरों में घुस गया, जिससे काफी नुक्सान हुआ है। बादल फटने से बलदेव सिंह, विजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, रुमाल सिंह, ओम प्रकाश तथा संजय कुमार आदि के घरों में मलबा आ गया, वहीं आंगन तथा आसपास की गलियां मलबे से भर गईं। एस.डी.एम. डल्हौजी अवकाश पर बताए गए जबकि कार्यालय अधीक्षक ने कहा कि हलका पटवारी को मौके पर भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर ही नुक्सान का आकलन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News