कुदरत का कहर : इस गांव में भू-स्खलन से मंदिर व घरों पर मंडराया खतरा

Monday, Jul 31, 2017 - 12:52 AM (IST)

औट: मंडी जिला की स्नोर घाटी की पंचायत औट के जला गांव में भू-स्खलन होने से 7 परिवारों के घरों व देवऋषि गणपति के मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया है। लगातार हो रही बरसात के चलते जला गांव पूरी तरह से भू-स्खलन की चपेट में आ गया है और लोग घरों में रहने से डर रहे हैं। लिहाजा गांव के 7 परिवारों पर विस्थापन का कहर टूटने वाला है। हालांकि रविवार को तहसीलदार औट रमेश राणा ने प्रशासन की टीम के साथ गांव का दौरा किया और उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया व मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को तिरपाल वितरित किए। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्य आरक्षी बीरबल सिंह व आरक्षी चेत राम मौके पर मौजूद रहे। 



गांव में लगातार हो रहे भू-स्खलन से सहमे ग्रामीण
पंचायत औट की प्रधान कुशमा देवी ने कहा कि गांव में लगातार हो रहे भू-स्खलन के चलते ग्रामीण सहमे हुए हैं और उन पर विस्थापन की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय देवता गणपति के मंदिर सहित ग्रामीण हेम प्रकाश, ललित, गीतानंद, सुरेश कुमार, रेवती राम, अमर लाल व खेमे राम आदि के रिहायशी मकान और देवता के भंडार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावितों को जल्द मुआवजा देकर राहत प्रदान की जाए।