कुदरत का कहर : कण्डूगाड में बादल फटने से तबाही, 3 घर बहे

Wednesday, Jul 26, 2017 - 08:22 PM (IST)

आनी: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में ग्राम पंचायत खणी के गांव कण्डूगाड में बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। नायब तहसीलदार कुलदीप ने बताया कि गांव कण्डूगाड में बादल फटने से ग्रामीण दिला राम, राम लाल व मदन लाल के घर बह गए हैं, वहीं पैदल चलने वाला पुल भी बह गया। इस तरह लाखों का नुक्सान हुआ है। इस दौरान स्थानीय विधायक खूबराम आनंद व प्रशासन की टीम ने कण्डूगाड का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिले। विधायक ने प्रशासन को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसी पंचायत का गांव करमेड भू-स्खलन की चपेट में आ गया है, जिससे 20 घरों को खतरा पैदा हो गया है। इस गांव की रिपोर्ट तैयार करने टीम मौके पर रवाना हो गई है। वहीं ग्राम पंचायत फ नौटी के गांव बनाला के कुछ रिहायशी मकानों को भी भू-स्खलन का खतरा बना हुआ है। 



2 दिनों से हो रही भारी बारिश  
आनी क्षेत्र में 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे खणाग, कोटनाला, कण्डूगाड, वानीगाड एन.एच.-305 लुहरी ओट सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है जिसे बहाल करने के प्रयास जारी हंै। आनी क्षेत्र में सेब का सीजन शुरू हो चुका है। बरसात के कारण कोठी, कराड, पटारना, खणाग, शुश, बतोट व करशाला सहित 10 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे बागवानों को ज्यादा नुक्सान हो रहा है। एन.एच.-305 व लोक निर्माण विभाग मशीनें लगाकर कोटनाला व खणाग आदि सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।