राष्ट्रीय वेबिनार आज

Monday, Oct 19, 2020 - 11:31 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-रिफलेक्शन फ्रॉम स्टेकहोड्डर्स विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन पब्लिकेशन ब्यूरो, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर छतीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 19 अक्तूबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। राष्ट्रीय वेबिनार के संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पब्लिकेशन ब्यूरो के मानद निदेशक प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि वेबिनार में 19 प्रदेशों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षाविद् तथा अन्य स्टेकहोड्डर्स तथा भारतीय मूल के एक दक्षिण अफ्रीकी विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर भाग लेंगे। वेबीनार के 2 तकनीकी सत्र होंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति प्रो. नीरज गुप्ता एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की ड्राफिटंग कमेटी के सदस्य प्रो. मजहर आसिफ करेंगे।
 

prashant sharma