ऊना में 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का हुआ आयोजन, नए मतदाताओं को मिले Voter Card

Friday, Jan 25, 2019 - 01:00 PM (IST)

ऊना(अमित) :  'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर पीजी कॉलेज ऊना में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एडीएम अरिंदम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि एसडीएम जसवाल और तहसीलदार निर्वाचन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूलों में बच्चों को मतदान के महत्व पर जानकारी दी गई। वहीं 18 वर्ष पूरे करने वाले छात्र-छात्राओं को वोट बनाने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों में पेंटिंग, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।

एसडीएम ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देना तथा नए युवा मतदाताओं को मतदान की महत्ता बारे अवगत करवाना है। उन्होने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें अपने फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे देश की मजबूत लोकतान्त्रिक चुनावी भागीदारी में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने नए युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया।

kirti