ऊना में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का हुआ समापन

Thursday, Jan 02, 2020 - 03:47 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में चल रहा पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर आज सम्पन्न हो गया। इस शिविर में 15 राज्यों के करीव 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर के माध्यम से युवाओं को एक दूसरे के राज्य की सांस्कृति जानने का मौका मिला। बता दें कि राष्ट्रीय एकता शिविर को एक भारत श्रेष्ठ भारत का नाम दिया गया था और पहली बार हिमाचल में राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम हुआ है। शिविर में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, झांरखड़, मध्य प्रदेश, केरला, उत्तर प्रदेश, बिहार, बैस्ट बंगाल, असाम सहित अन्य राज्यों के स्वंयसेवियों ने भाग लिया।

पांच दिन तक चले राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया वहीँ इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पकवान व रंगोली प्रतियोगिता तथा योग आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को ऊना जिला में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया गया और प्रतिभागियों ने अपनी वेशभूषा में ऊना मुख्यालय पर रैली भी निकाली। नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक डा. लाल सिंह ने बताया कि शिविर में युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया है। वहीँ शिविर में हिस्सा लेने आये प्रतिभागी भी खासे उत्साहित दिखे। प्रतिभागियों की माने तो इस शिविर के जरिये उन्हें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, वेशभूषा, भाषा और रहन सहन का ज्ञान प्राप्त हुआ है।


kirti