ढालपुर में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस, 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Wednesday, Aug 29, 2018 - 03:37 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के ढालपुर सिथत खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 2 दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में समाजसेवी सुभाष शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व असीम है। यह केवल इस दिन का जश्न मनाने के बारे में ही नहीं बल्कि देश भर में खेलों और खेलों की भावना का जश्न मनाने के बारे में है। इस तरह के दिवस युवाओं को मान्यता देते हैं। युवाओ को रोजगार प्रदान करते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस का ये है मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य खेल के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और मानव शरीर के अपने फायदे को समझने के लिए लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक लोत राम ने बताया कि यह खेलकूद प्रतियोगिता 2 दिनों तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कबड्डी, क्रिकेट, एथलीट व हॉकी खेलें आयोजित की जा रही हैं और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया।

Vijay