कोर्फबाल टीम की विजय हिमाचल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि : राकेश प्रजापति

Tuesday, Aug 20, 2019 - 10:12 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता में हरियाणा को हराकर विजेता बनी प्रदेश कोर्फबाल टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में मंगलवार को ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कोर्फबाल संघ के अध्यक्ष एवं जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधीश ने कोर्फबाल टीम की विजय को राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन एवं कड़ी मेहनत की बदौलत ही हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता बनी है। हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव बीआर सुमन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व हिमाचल प्रदेश में कोर्फबाल के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

डीसी ने कोच के साथ इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर डीसी ने कोच देवदत्त प्रेमी, मैनेजर पवन रांगड़ा, कप्तान विशाल शर्मा, आदर्श ठाकुर, सुनील कुमार, रवि, अभिषेक कौंडल, अवनीश, कपिल, साजन, सुशील, आरती, तमन्ना, इंदू बाला, नेहा, प्रिया, पूजा, अनमोल, बृज व वनीता को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी बिशन दास शर्मा, संघ के उपाध्यक्ष महिन्द्र पाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रैफरी विनोद कुमार व अन्यों ने भी कोर्फबाल की विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं।

Vijay