सिरमौरी चीते ने रोशन किया सूबे का नाम, 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Thursday, Mar 05, 2020 - 10:53 AM (IST)

 

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने एक बार फिर सूबे का नाम रोशन किया है। बता दें कि कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सिरमौरी चीता अपना नाम रोशन कर चुका है। अब उन्होंने गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में नेशनल रिकॉर्ड कायम करते हुए इस दौर को 8 घंटे 1 मिनट में पूरा किया।

इससे पहले महाराष्ट्र के धावक दीपक ने इस दौड़ को 8 घंटे 4 मिनट में पूरा किया था। ऐसे में सुनील 100 किलोमीटर स्टेडियम रन में दौड़ने वाले भारत के सबसे तेज धावक बन गए है। सुनील ने जहां अपने नए रिकॉर्ड पर खुशी जताई है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले धावक विनय शाह को भी बधाई दी। नीदरलैंड में आयोजित होने जा रही चैंपियनशिप से पहले वह बेंगलोर में आयोजित होने जा रही 24 घंटे की एशियन चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने 24 घंटे में 228 किलोमीटर की दूरी तय कर इस चैंपियनशिप के लिए भी अपनी जगह बनाई है।

 

kirti