सोलंगनाला में इस दिन शुरू होंगी राष्ट्र स्तरीय शीतकालीन खेलें, वन मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे आगाज

Thursday, Jan 31, 2019 - 03:55 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): भारतीय ओलिंपिक संघ के बैनर तले पहली बार आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय शीतकालीन खेलों के लिए मनाली तैयार है। वन, खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर पहली फरवरी को सोलंग की ढलानों में इन खेलों का आगाज करेंगे। यह प्रतियोगिता भारतीय ओलिंपिक संघ के तत्वावधान में विंटर कार्निवाल कमेटी, पर्वतारोहण संस्थान व विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं। यह शरद खेलें दशकों बाद विंटर कार्निवाल का हिस्सा बनने जा रही थीं, लेकिन उस दौरान पर्याप्त बर्फबारी न होने के कारण इन खेलों को रद्द करना पड़ा था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कीइंग क्लबों सहित देशभर से 11 टीमें भाग लेंगी। सोलंग की ढलानों में 3 से 5 फुट तक बर्फ जम गई है।

खेलों को लेकर स्थानीय स्कीयरों में भारी उत्साह

बर्फ से लदी स्कीइंग की ढलानों में स्थानीय स्कीयरों को अभ्यास करने का बेहतर मौका प्रदान किया है। बता दें कि लंबे अरसे बाद पर्यटन नगरी मनाली में नैशनल स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग का आयोजन करेगा। यही कारण है कि इन खेलों को लेकर स्थानीय स्कीयरों में भारी उत्साह है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के संयुक्त निदेशक अश्वनी कुमार ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 

Vijay