घण्डरां में मंत्र उच्चारण के साथ राष्ट्रीय स्तर के गुरुकुल का शिलान्यास

Sunday, Jan 20, 2019 - 06:09 PM (IST)

इंदाैरा (अजीज): रविवार को दयानंद मठ घण्डरां के तत्वावधान में लौह पुरुष फील्ड मार्शल, स्वामी स्वतंत्रतानंद जी महाराज के 142वें जन्मोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के गुरुकुल का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वामी सदानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री आर्य समाज राकेश मेहरा, हिमाचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन व कांग्रेस मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रिपुदमन कटोच, पूर्व प्रधान डॉ. चुनीलाल सूदन, नंबरदार सचिन कटोच, से.नि. ले. कर्नल नृपदेव कटोच व स्वामी आदेश पुरी सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने वेद मंत्र उच्चारण कर उक्त गुरुकुल का नींव पत्थर रखा।

इस अवसर पर आचार्य बलविंद्र शास्त्री ने बताया कि उक्त गुरुकुल का नाम स्वामी सर्वानंद गुरुकुल रखा गया है। वहीं मुख्यातिथि ओम प्रकाश कटोच ने कहा कि भारतीय पुरातन संस्कृति, सभ्यता व वैदिक शिक्षा के पुनरुत्थान में यह गुरुकुल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इससे सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मठ की ओर से लंगर व्यवस्था भी की गई थी।

Vijay