871 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, 36 गोल्ड मैडलिस्ट किए सम्मानित

Saturday, Nov 02, 2019 - 12:29 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.) हमीरपुर का 10वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संस्थान के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान 2018-19 सत्र में पास हुए छात्रों को उपाधियों से नवाजा गया। उक्त समारोह में राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एवं भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. कृष्ण लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एन.आई.टी. हमीरपुर प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान एन.आई.टी. के निदेशक विनोद यादव ने कुल 871 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं।

दीक्षांत समारोह में पीएच.डी. के 11, बी.टैक. के 563 व एम.टैक. के 297 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 36 छात्रों को गोल्ड मैडल भी आबंटित किए गए। इस दौरान मुख्यातिथि प्रो. कृष्ण लाल ने विज्ञान की क्रांति के बारे में तमाम छात्रों को बताया व साथ ही भारत के बेहतरीन वैज्ञानिक प्रो. सी.वी. रमन, एस.एन. बोस व मेघनाद साहा आदि के बारे व उनकी विज्ञान को दी गई देन के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया। वहीं इस मौके पर एन.आई.टी. के निदेशक प्रो. विनोद यादव ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि एन.आई.टी. हमीरपुर जल्द ही 4 नए पाठ्यक्रम संस्थान में शुरू करने जा रहा है, जिसके अंतर्गत 2 यू.जी. व 2 पी.जी. के पाठ्यक्रम नए सत्र से शुरू किए जाएंगे। वहीं 2019 में विभिन्न संस्थानों के साथ एन.आई.टी. की हुई सांझेदारी के बारे में बताया गया।

kirti