NIT के छात्र को मिली सवा करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी

Thursday, Oct 31, 2019 - 04:26 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हिमाचल के एकमात्र राष्ट्रीय प्राौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के एक छात्र को 1.20 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर बहुराष्ट्रीय कंपनी ने हाथोंहाथ लिया है। जानकारी के अनुसार इस सत्र में प्लेसमैंट के दौरान यू.एस. की एक कंपनी ने उक्त छात्र को यह पैकेज ऑफर किया था। इसी सत्र में एन.आई.टी. हमीरपुर के यू.जी. में 85 प्रतिशत छात्रों को कैंपस प्लेसमैंट मिली है जबकि पी.जी. में यह आंकड़ा गिरकर 50 प्रतिशत के करीब रहा।

एन.आई.टी. के निदेशक प्रो. विनोद यादव ने बताया कि इस सत्र में अधिकतम पैकेज 1.20 करोड़ का रहा जबकि यू.जी. में कुल 85 प्रतिशत छात्रों की कैंपस प्लेसमैंट हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एन.आई.टी. हमीरपुर में छात्रों को कैंपस प्लेसमैंट के अधिक मौके प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पी.जी. के अधिकतर छात्रों का आगे पढ़ाई में रुझान होने के कारण व पीएच.डी. में दाखिला लेने के कारण पी.जी. में कैंपस प्लेसमैंट का आंकड़ा कम रहा है।

kirti