नेशनल हॉकी प्लेयर्स की परेशानी चंद मिनटों में हुई दूर, CM के सराहनीय प्रयासों पर जताया आभार

Tuesday, Jul 10, 2018 - 01:30 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सिरमौर के राजगढ़ जाते समय कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन में रुके। जैसे ही मुख्यमंत्री सोलन पहुंचे तो दो युवतियां जो राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी थी उन्होंने जयराम का धन्यवाद किया। दोनों खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनको धन्यवाद की वजह बताते कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से अपना हिमाचली सर्टिफिकेट बनाने का प्रयास कर रही थी लेकिन उनका काम नहीं हो रहा था। परन्तु उनके द्वारा चलाए गए जनमंच कार्यक्रम में भाजपा प्रतिनिधि राजेश कश्यप के प्रयासों से उनका कार्य कुछ मिनटों में ही बन गया। 


इसलिए दोनों युवतियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र लक्ष्य जनसमस्याओं का समाधान करना है और वह इस लक्ष्य को पाने में कामयाब भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को खास तौर पर जनमंच कार्यक्रम को लेकर चेतावनी भी जारी की है कि वह जनमंच के कार्यक्रम को सहजता से न लें और मात्र रस्मी कार्य समझ के न करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना उनका लक्ष्य है जिसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Ekta