BJP में टिकट आबंटन पर राष्ट्रीय महामंत्री ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

Sunday, Sep 03, 2017 - 06:11 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): जो महिलाएं भाजपा के टिकट पर दावेदारी जता रही हैं उनकी दावेदारी उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर तय की जाएगी। पार्टी टिकट आबंटन में यह देखेगी कि टिकट मांगने वाला जिताऊ उम्मीदवार है भी या नहीं। जहां पर जो उम्मीदवार जिताऊ होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। यह बात पंडोह स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंडी जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट मिले इस बात की पैरवी की जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिकट आबंटन से सरकार नहीं बनती बल्कि जीतकर आने वाले प्रतिनिधियों के आधार पर सरकार बनती है। इसलिए टिकट आबंटन में पुरुष या महिला उम्मीदवार के स्थान पर यह देखा जाएगा कि जिताऊ उम्मीदवार कौन है और उसे ही टिकट दिया जाएगा।

भाजपा ने नहीं उछाला गुडिय़ा प्रकरण  
वहीं उन्होंने गुडिय़ा प्रकरण को लेकर कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि भाजपा ने कभी भी इस मुद्दे को उछालने का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कभी यह रीति-नीति नहीं रही है कि किसी महिला की अस्मिता पर राजनीति की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक बेटी के साथ जो कुछ हुआ वह शर्मनाक है और यह एक जनहित के साथ जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने अपनी बेटी को खोया है उसके दर्द को कोई नहीं समझ सकता और सरकार ने इस पर जो ढील बरती, उसको लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है। इस बैठक में सांसद राम स्वरूप शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी जय राम ठाकुर और जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।