पश्चिम बंगाल में हो रहा लोकतांत्रिक व मानवीय मूल्यों का हनन : इंद्रेश

Friday, Jun 14, 2019 - 11:27 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक, संवैधानिक व मानवीय मूल्यों का जम कर हनन कर रही है व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तानाशाह के तौर पर कार्य कर रही हैं जो शर्मनाक एवं दुखदायी है। उन्होंने ज्वालामुखी में मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से कहा कि राज्य में अपना आधार खिसकता देख मुख्यमंत्री बेचैन हो गई है, जिस कारण पहले लोकसभा चुनावों के दौरान पूरे देश में केवल पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा हुई और अब हड़ताली चिकित्सकों के साथ तानाशाही व्यवहार उनकी मानसिक स्थिति व नकारात्मक मनोदशा की ओर इंगित करता है।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति के बावजूद भाजपा राज्य में राष्टï्रपति शासन लगाने की पक्षधर कदापि नहीं है।

एक झंडे के तले रह सकते हैं करोड़ों लोग तो कुछ लोगों के लिए अलग से व्यवस्था क्यों

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को लेकर भाजपा के पक्ष को दोहराते हुए कहा कि जब देश के विभिन्न राज्यों के करोड़ों लोग एक झंडे के तले रह सकते हैं तो चंद लोगों के लिए अलग से व्यवस्था क्यों होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का मुस्लिम समाज देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने वालों के साथ एकजुट होकर खड़ा है व समाज में फैलाई जा रही विभिन्न भ्रांतियों को वोट के माध्यम से जवाब दे रहा है। ईद मिलन समारोह में प्रदेश संयोजक के.डी. हिमाचली, सह-संयोजक गुलजार मोहम्मद, काशिम दीन, कै. अतेह मोहम्मद, युसुफ खान, जाकिर हुसैन व रमजान सहित समुदाय के अन्य लोग शामिल हुए।

Vijay