राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हिमाचल की ये 3 बेटियां, गुजरात में बहाएगी पसीना

Thursday, Feb 07, 2019 - 12:36 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): राष्ट्रीय खेलों के लिए हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीन छात्राएं नडियाड गुजरात के लिए रवाना हो गई है। हमीरपुर के कन्या विद्यालय में पहली सें 6 फरवरी तक लगे प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने एथलेक्टिस प्रतियोगिता के लिए पसीना बहाया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 से 12 फरवरी तक आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई छात्राओं में 300 मीटर दौड में तमन्ना, चंबा जेवलिन, हिमानी ऊंची कूद में हिस्सा लेगी। करीब 6 दिनों तक हमीरपुर केसिथेटिंक ट्रेक में पसीना बहाया ताकि हिमाचल का नाम राष्ट्रीय खेलों में चमका सके। प्रशिक्षण शिविर के दौरान टीम मैसेजर पवन कुमार, टीम कोच सुदेश हाजरी, ललित ठाकुर ने छात्राओं को गुर सिखाए।

जिला मंडी से सबंध रखने वाली छात्रा तमन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की खेलों के लिए गुजरात के लिए जा रही है। जिसके लिए हमीरपुर में प्रशिक्षण लिया है ताकि राष्ट्र स्तर की खेलों में उमदा प्रदर्शन किया जा सके। डीपी पवन कुमार ने बताया कि 3 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर खेलों में भाग लेने के लिए जा रही है। जिसके लिए प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर में संपन्न हुआ है। जिसमें छात्राओं ने बढ़िया से प्रशिक्षण किया है ताकि अच्छे परिणाम आ सके।
 

kirti