नेशनल कोचिंग कैम्प फ्लोरबॉल का आयोजन, खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया शुभारम्भ

Sunday, Mar 07, 2021 - 08:05 PM (IST)

विशेष खिलाड़ियों को खेलकूद गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने व अपना लोहा मनवाते हुए मैडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने के मकसद से प्रयासरत स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा बिलासपुर स्थित लुहनू खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 06 दिवसीय नेशनल कोचिंग कैम्प फ्लोरबॉल का आयोजन किया गया जिसमें 06 मार्च को खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के बाद आज से इस कैम्प की विधिवत शुरुआत की गई. वहीं कोचिंग कैम्प के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की,... वहीं कैम्प के दौरान देश के 16 राज्यों के 120 विशेष खिलाड़ियों ने भाग लिया जो कि आगामी 05 दिनों तक फ्लोरबॉल की बारीकियां सीखेंगे और इनमें से चयनित खिलाड़ी 22 से 28 जनवरी 2022 को काजान एशिया में होने वाली 8वीं विश्व स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

News Editor

Dishant Kumar