शिकारियों की लगाई कड़की में फंसा राष्ट्रीय पक्षी, दाहिना पंजा हुआ अलग

Sunday, Mar 14, 2021 - 04:56 PM (IST)

बरठीं (ब्यूरो): उपमंडल घुमारवीं की गाहर पंचायत के केट गांव में शिकारियों द्वारा लगाई गई कड़की में फंस जाने से बुरी तरह से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का दाहिना पंजा लगभग अलग हो चुका है। जानकारी देते हुए गांव के प्रबुद्ध व्यक्तित्व पशु एवं वन्य प्राणी प्रेमी सेवानिवृत्त अध्यापक सरस्वती प्रसाद के साथ अन्य लोगों ने गांव की परिधि में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि कड़की में फंसे हुए मोर को गांव के 2 युवकों अशोक व पवन कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद छुड़वाया तथा दवा भी की। उसके बाद लोगों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलया तथा जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

भराड़ी पुलिस ने कड़की को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, वन विभाग के बीओ कमल किशोर के साथ वनरक्षक मिथिला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा मोर को प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता भी प्रदान करवाई। पुलिस प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि कड़की को कब्जे में ले लिया गया है तथा जांच जारी है जबकि मोर को वन विभाग के संरक्षण में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Content Writer

Vijay