पालमपुर में होगी नैशनल आट्या-पाट्या चैम्पियनशिप, 600 खिलाड़ी लेंगे भाग

Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:38 PM (IST)

पालमपुर (कुंदन): नैशनल स्तरीय अंडर-14 जूनियर लड़के व लड़कियों की आट्या-पाट्या खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान पालमपुर में 28 से 30 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे जबकि 30 सितम्बर को प्रदेश के परिवहन, वन तथा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। इस दौरान बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी तथा जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता मेंं पूरे भारत से 20 राज्यों की टीमों के लगभग 600 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

खो-खो की तरह खेला जाता है खेल
पालमपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने कहा कि वर्षों बाद पालमपुर में नैशनल लेवल की प्रतियोगिता शहीद कैप्टन विक्रम मैदान में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के रहन-सहन व खाने-पीने की व्यवस्था एसोसिएशन के माध्यम से की गई है। बता दें कि आट्या-पाट्या खेल खो-खो की तरह खेला जाने वाला खेल है। इसमें 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें से 9 खेलते हैं और यह खेल खड़े होकर खेलना होता है।

Vijay