पुलिस की मिलीभगत से फलफूल रहा नशा कारोबार,  2 Officers के खिलाफ FIR दर्ज

Friday, Apr 06, 2018 - 05:23 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना में एक HPS अधिकारी और SIU टीम के पूर्व प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल पर नशे के कारोबारी से महीना लेने के मामले में सदर थाना ऊना में एफआईआर रजिस्टर हो गई है। गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस थाना सदर की टीम ने एक कार से 3 युवकों को स्मैक, चरस और शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने एसपी दिवाकर द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उनके ही एक अधिकारी सहित पूर्व SIU इंचार्ज पर महीना लेने का आरोप लगाया गया था।

इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा
जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था जबकि HPS अधिकारी की शिकायत DGP को की गई थी। अब DGP के निर्देशों के बाद पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार मामले की जांच स्टेट सीआईडी द्वारा की जाएगी। 
 

kirti