होली महोत्सव : Miss Pooja के गानों पर नाचा हमीरपुर

Saturday, Mar 03, 2018 - 10:07 AM (IST)

सुजानपुर : राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में रात करीब 8 बजे सांसद अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांसद अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया, वहीं डी.सी. राकेश कुमार प्रजापति ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। बेशक मौसम ने करवट बदल ली थी परंतु फिर भी पंजाबी स्टार गायक कलाकार मिस पूजा के गानों को सुनने के लिए पंडाल में दर्शकों की भीड़ खूब नजर आई। बीती 2 सांस्कृतिक संध्याएं फीकी ही नजर आईं परंतु तीसरी सांस्कृतिक संध्या में यह देखने को मिला कि वाक्य ही आज होली मेले की सांस्कृतिक संध्या है।

इस गाने की मिस पूजा ने शुरूआत की
जैसे ही नाइट स्टार पंजाबी कलाकार मिस पूजा ने स्टेज संभाला तो दर्शकों की तालियों एवं सीटियों से पंडाल गूंज उठा। मिस पूजा ने अपने गाने की शुरूआत जीजू-जीजू की करदा, जीजू-जीजू की करदा के बोलों से की, जिस पर दर्शकों ने सीटियां बजानी शुरू कर दीं। उसके बाद उन्होंने लगातार फोर्ड ओथे जाणा कैंदा डेट ते, मेरे आला जट्ट बड़ा कलेशी आं, आशिकी, लौंग गुआचा, बारी-बारी बरसी, सोनया-सोनया, मस्त कलंदर, सैकंड हैंड जवानी, सीटी मारनी, मालामाल सोनया, नचदी-नचदी नू नील पे गया व बोलियां आदि पर दर्शक खूब झूमे। इस अवसर पर नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के अलावा एस.पी. रमन कुमार मीणा एवं होली मेला अधिकारी वीरेंद्र शर्मा सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।