Narag Bank Robbery : पुलिस ने 7 लोगो को किया गिरफ्तार, पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैैं अंजाम

Saturday, Nov 21, 2020 - 06:00 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला के नारग में बैंक चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने भी एसआईयू टीम का गठन किया था। हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे सभी स्थानीय युवा है जो पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। मामले में पुलिस ने कुल 7 युवाओं की गिरफ्तारी की है। इन सभी की उम्र 30 साल से कम है। दरअसल 8 नवंबर की रात मास्क पहनकर ये युवा बैंक का ताला तोड़कर बैंक में घुसे और यहां लॉकर को तोड़ने की कोशिश की मगर इस दौरान कटर में खराब होने के कारण यह लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन सभी लोगों की गिरफ्तारी की है। 

पुलिस ने मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी की है, यह पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे है। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि सोलन, पछाद, कुल्लू और हरियाणा में हुई चोरी की वारदातों में इन लोगों को भागीदारी पाई गई है। सोलन में ज्वेलरी शोरूम और सिरमौर के पछाद में ही एक बजुर्ग महिला को बंधकर गहने चुराए थे। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए यह सभी लोग रिमांड पर चल रहे हैैं। पुलिस को उम्मीद है कि अभी और भी कई खुलासे हो सकते है साथ ही यह पहला ऐसा मामला है जब स्थानीय युवाओं ने बैंक लूट का प्रयास किया हो। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

prashant sharma