जनमंच कार्यक्रम को लेकर क्या बोले नरेंद्र बरागटा, जानने के लिए पढ़ें खबर

Thursday, Feb 21, 2019 - 03:21 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में वीरवार को जयराम सरकार के जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जनमंच के संयोजक नरेंद्र बरागटा ने की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जिसमें हिमाचल की आम जनता बिना किसी डर के अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष रख रही है और उन समस्याओं को तुरंत प्रभाव से हल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोलन में अब तक 9 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है, जिनमें 987 जनसमस्याओं को लोगों ने रखा और उसमें से 974 समस्याओं का समाधान हो चुका है। यही नहीं, सोलन की जनता ने 2417 मांगों को सरकार के समक्ष रखा, जिसमें से 1730 मांगें पूरी कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द सोलन में मुख्यमंत्री भी जनमंच की अध्यक्षता करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

हिमाचल में आयोजित जनमंच में सोलन सबसे अव्वल

उन्होंने ऐलान किया कि आंकड़ों के हिसाब से हिमाचल के सोलन में जनमंच सबसे बेहतर चल रहा है लेकिन अब इन जनमंचों का रियलिटी टैस्ट होगा और इसलिए वह खुद मीडिया और अधिकारियों के साथ जाकर उन लाभार्थियों से मिलेंगे, जिन्होंने जनमंच के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान पाया है और यह जानने का प्रयास करेंगे कि क्या वास्तव में भी उन्होंने लाभ उठाया है या नहीं। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच और पोस्ट जनमंच हो चुके हैं और अब उसके प्रभाव क्या हुए हैं यह जानने का समय है, जिसके लिए वह शीघ्र ही खुद फील्ड में उतरने वाले हैं।

Vijay