नारकोटिक्स कंट्रोल क्राइम यूनिट के हाथ लगी बड़ी सफलता, जानने के लिए पढ़ें खबर

Monday, Oct 16, 2017 - 12:26 AM (IST)

धर्मशाला: राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल क्राइम यूनिट धर्मशाला की संयुक्त सदस्यीय टीम को नाके के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त टीम ने मंडी निवासी एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जिला मुख्यालय धर्मशाला के चरान खड्ड नजदीक सब्जी मंडी में संयुक्त सदस्यीय टीम ने डी.एस.पी. मदन लाल की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनावों के अंतर्गत चलाई गई मादक पदार्थों को पकडऩे की मुहिम के दौरान नाका लगाया हुआ था। 

तलाशी के दौरान 553 ग्राम चरस बरामद 
इस दौरान एक व्यक्ति  राजेश कुमार उर्फ राजू (35) डेलू तहसील जिला मंडी गाड़ी (एच.पी. 33-6161) में सवार होकर धर्मशाला की तरफ आ रहा था। उक्त व्यक्ति से तलाशी के दौरान 553 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर इस मामले को दर्ज करने के लिए राज्य गुप्तचर विभाग पुलिस थाना भराड़ी जिला शिमला भेजा गया है। अभियोग का आगामी अन्वेषण विशेष गठित टीम द्वारा अमल में लाया जा रहा है। राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल क्राइम यूनिट धर्मशाला डी.एस.पी. प्रेम सिंह ने मामले की है।