छन्नी में नारकोटिक्स सैल के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, 5.59 ग्राम हैरोइन बरामद

Friday, Nov 02, 2018 - 07:27 PM (IST)

इंदौरा (अजीज/आशीष): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत शुक्रवार शाम को एक महिला को नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता जिला नारकोटिक्स सैल की टीम को छन्नी गांव में गश्त के दौरान मिली। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि जिला नारकोटिक्स सेल प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में मानद मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, गोविंद सिंह व महिला आरक्षी रंजना शर्मा की टीम छन्नी में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक महिला उक्त टीम को देखकर ही अपना पर्स फैंककर वापस भागने लगी, जिस पर महिला आरक्षी ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया।

महिला के पर्स से मिली 5.59 ग्राम हैरोइन
जब महिला द्वारा फैंके गए पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें से 5.59 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई महिला की पहचान सविता उर्फ बब्बी पत्नी पुरुशोत्तम उर्फ टोना निवासी गांव छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।  पुलिस ने हैरोइन को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस थाना इंदौरा में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि पकड़ी गई महिला के दोनों लड़कों पर भी चिट्टे के मामले दर्ज हैं।

Vijay