मोहटली में नारकोटिक्स सैल के हत्थे चढ़ा तस्कर, 4.14 ग्राम चिट्टा बरामद

Thursday, Feb 28, 2019 - 08:36 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक व्यक्ति को 4.14 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला नारकोटिक्स सैल को यह सफलता गश्त के दौरान मोहटली नामक स्थान पर उस समय मिली जब आरोपी चिट्टे सहित गली से गुजर रहा था। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि मोहटली व साथ लगते क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो सकती है, जिस पर जिला नारकोटिक्स सैल को वहां सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।  जिला नारकोटिक्स सैल की टीम जब मोहटली में गश्त कर रही थी तो उस दौरान एक व्यक्ति टीम को देखते ही वापस मुड़कर जाने लगा, जिस पर टीम ने उसे शक के आधार पर दबोच लिया।

आरोपी के खिलाफ इंदौरा थाने में मामला दर्ज

जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.14 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान नानक चंद उर्फ नन्नु पुत्र देसराज, निवासी गांव मोहटली, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई जारी है। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay