नंगनोली गांव की बेटी बनी जज, लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर प्रवीण लता का किया भव्य स्वागत

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 05:39 PM (IST)

हरोली (दत्ता) : विधानसभा हरोली के तहत गांव नंगनोली की बेटी प्रवीण लता ने अपनी कड़ी मेहनत से जज बनकर अपने माता पिता सहित गांव का नाम रोशन किया है। जुडिशरी की परीक्षा उतीर्ण करके जज की कुर्सी हासिल करने वाली प्रवीण लता का सोमवार को गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

 स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान ओंकार नाथ कसाना की अगुवाई में स्थानीय राधे कृष्ण, रीना कुमारी, जमालदीन, सुषमा, बलदेव सिंह, उर्मिला देवी, राकेश कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, दीवान चंद, रोशन लाल, विजय कुमार, निशा कुमारी, जगदीश राम, महिंद्र सिंह, दुर्योधन सिंह, मलकियत सिंह, अनुज कुमार, अनिल कुमार, सुशील कुमार, रजनी देवी, फतेह सिंह, उपेंद्र सिंह, अश्वनी शर्मा, फतेह मोहम्मद, संजय शर्मा, ज्योति, शशि बाला, मोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, बिहारी लाल, मेहताब सिंह, तीर्थ राम सहित भारी संख्या में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रवीण लता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान ओंकार नाथ ने कहा कि प्रवीण लता ने अपनी मेहनत से गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रवीण लता ने गांव व क्षेत्र के नोजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रवीण लता व उनके पति को शाल टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। मौजूद लोगों ने प्रवीण लता का मुंह मीठा करवाते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News