भाखड़ा बांध का जलस्तर 1594.45 फुट पहुंचा, नंगल डैम झील के लिए छोड़ा पानी

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 09:54 PM (IST)

नंगल (सैनी): भाखड़ा बांध की गोबिंदसागर झील में बरसात के सीजन में जलस्तर में बढ़ौतरी हो रही है। आज भाखड़ा बांध का जलस्तर 1594.45 फुट दर्ज किया गया, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 7.83 फुट कम है परंतु अभी बरसात शुरू ही हुई है। आज गोबिंदसागर झील में पानी की आवक 42,569 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाइनों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए 30,102 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा बांध में पानी की आवक बरसात के 3 महीनों के सीजन में अधिक होती और हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों से अभी अधिक पानी नहीं आ रहा।

भाखड़ा बांध में अगर जलस्तर अधिक होता है तो यह पंजाब व हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि इससे बिजली उत्पादन भी बढ़ता और सिंचाई के लिए भी लोगों को राहत मिलती है। बीबीएमबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पौंग बांध का जलस्‍तर 1314.26 फुट दर्ज किया गया, जबकि यह पिछले वर्ष आज ही के दिन 1337.40 फुट था। पौंग बांध में आज पानी की आवक 88,881 क्‍यूसिक दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अधिक है। इसी तरह रणजीत सागर बांध का जलस्‍तर 502.37 फुट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष आज ही के दिन यह 513.10 फुट था। बांध में पानी की आवक 11,400 क्‍यूसिक दर्ज की गई, जबकि यह पिछले वर्ष आज के दिन 15,458 क्‍यूसिक थी और बांध से 8580 क्‍यूसिक पानी छोड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News