सड़क पर एंबुलेंस दौड़ाती नजर आएगी हमीरपुर की नैन्सी

Saturday, Jan 22, 2022 - 04:02 PM (IST)

धर्मशाला : बेटियां भी बेटों से किसी मामले में पीछे नहीं है। यह बात आज के जमाने में कई बार जाहिर होती है। अब एक बार फिर हमीरपुर की एक बेटी ने इस बात को साबित कर दिया है। हमीरपुर निवासी 22 नैन्सी अब सड़क पर एंबुलेंस दौड़ाती नजर आएगीं नैन्सी प्रदेश की पहली महिला एंबुलेंस चालक है। नैन्सी कटनौरिया ने नूरपुर में एंबुलेंस चालक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। नैन्सी हिमाचल पथ परिवहन से प्रशिक्षित है और अब प्रदेश की प्रथम एंबुलेंस चालक के रूप में अपनी सेवा 102 एंबुलेंस नूरपुर में देंगी। नैन्सी के अनुसार उसका बचपन से ही सपना था के वो एक कुशल चालक बन कर प्रदेश के लोगों को सेवा दे। वह आज एंबुलेंस चालक के रूप में चयनित हो कर बहुत उत्साहित है। 

कांगड़ा के एंबुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में चल रही 108 और 102 एंबुलेंस का संचालन बिहार की मेडस्वान संस्था को सौंपा है। इस संस्था ने पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को भी अपने साथ जोड़ा है। इसी के अंतर्गत नैन्सी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें चालक पद पर ज्वाइनिंग दी गई है। वहीं, जिला प्रभारी इशान राणा और मेडस्वान संस्था के आला अधिकारियों ने नैन्सी को उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और एंबुलेंस की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि नैन्सी ने एंबुलेंस चालक बनाकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के बेटियां किसी भी मामले में पुरुष से कम नहीं हैं।
 

Content Writer

prashant sharma