सरकार ने दिया सम्मान, गलवान हमले के शहीद अंकुश ठाकुर के नाम से जाना जाएगा ये स्कूल

Tuesday, Feb 23, 2021 - 08:32 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में हमीरपुर जिला के भोरंज विस क्षेत्र के कड़ोहता गांव के शहीद हुए अंकुश ठाकुर 9वीं से 10वीं कक्षा तक जिस मनोह स्कूल में पढ़े थे। अब उस स्कूल का नाम शहीद अंकुश ठाकुर होगा। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल ने गलवान हमले के शहीद अंकुश ठाकुर के सम्मान में हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह रखने को सहमति प्रदान की।

जैसे ही इस खबर का पता शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार को चला तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में अंकुश पढ़ा था आज उस स्कूल का नाम उसके नाम से हो गया है। उन्होंने कहा कि शहादत के बाद उनके बेटे को सम्मान देने के लिए वह प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जो अन्य घोषणाएं शहीद अंकुश के नाम की प्रदेश सरकार ने की हैं वे भी जल्द पूरी होंगी, ऐसा उन्हें पूरा भरोसा है।

Content Writer

Vijay