2 दिन बाद भी सुनसान पड़ा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

Thursday, Mar 18, 2021 - 06:35 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला को शुरू हुए दो दिन हो गए हैं लेकिन मेला अभी तक परवान नहीं चढ़ पाया है। 17 मार्च से शुरू हुआ यह मेला दूसरे दिन भी पूरी तरह रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। इस बार मेले में प्लाट काफी संख्या में खाली पड़े हैं। इस बार एक ही डोम लगा है जिस कारण लोगों को इस बार मेला घूमने के लिए काफी खुला स्पेस मिल रहा है। गत दिवस से ही इस मेले में लोगों के हुजूम की कमी खल रही थी जोकि अभी तक बरकरार है। जानकारी के अनुसार मेले में अभी तक दुकानें पूरी तरह से नहीं सज पाई हैं। 23 मार्च तक चलने वाले इस मेले के अगले एक-दो दिनों में रौनक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस मेले का मुख्य आकर्षण छिंज भी इस बार दो ही दिन होग, जिस कारण छिंज के दौरान भीड़ जुटने की संभावना है।

शुक्रवार से होगा कहलूर उत्सव का आयोजन

मेले में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला ग्राऊंड में किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना व अन्य आपदा से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा गाड़ी भी तैनात की गई है। कोविड के कारण व शिवरात्रि मेला के साथ आने के कारण इस साल व्यापारियों की सही तरीके से आमद नहीं हो पाई है और न ही डोम व झूलों आदि की भरमार है। इस बार सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के चलते 2 दिनों से कहूलर उत्सव भी नहीं हो रहा है, जिस कारण भी लोग मेला ग्राऊंड में नहीं आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार से मेला स्थल पर लोगों को कहलूर उत्सव देखने को मिलेगा।

Content Writer

Vijay