बिलासपुर के लुहणू मैदान में खूंटा गाढ़ने व बैल पूजन के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला शुरू

Sunday, Mar 17, 2024 - 06:54 PM (IST)

भाईचारा बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर रहे मेले : राखिल काहलों
बिलासपुर (राम सिंह):
बिलासपुर जिले के लुहणू मैदान में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का रविवार को शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ मंडी क्षेत्र की मंडलायुक्त राखिल काहलों ने किया। उन्होंने रिबन काटकर मेला स्थल पर खूंटा गाढ़ा व बैलों की पूजा की। इससे पहले प्रथानुसार लक्ष्मी नारयाण मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद नगर में से ढोल-नगाड़ों व रणसिंगों की ध्वनि के साथ पुलिस व होमगार्ड की टुकड़ियों के नेतृत्व में गोबिन्द सागर के किनारे मेला स्थल लुहणू मैदान तक झांकी निकाली गई।

बाद में डीसी आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि राखिल काहलों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। राखिल काहलों ने अपने सम्बोधन में कहा कि परंपरा को जीवित रखने, लोगों का मनोरंजन करने, व्यापार को बढ़ावा देने तथा आपसी भाईचारा बढ़ाने में मेले महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस परंपरा को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला वासियों व अन्यों को इस मेले की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लें और खूब आनंद उठाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay