नालागढ़ में एक हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, विभाग ने दिए निर्देश

Thursday, Mar 14, 2019 - 10:36 AM (IST)

नालागढ़ : विद्युत बोर्ड नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों का भुगतान न करने वाले 1,212 उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 31,43,078 रुपए वसूलने के लिए विभाग ने इन्हें नोटिस जारी किए हैं। अगर उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाता है तो कनैक्शन काटने के बाद उसे औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही जोड़ा जाएगा।

विद्युत बोर्ड ने नालागढ़ शहर सहित मंझोली व राजपुरा के तहत बिजली बिल जमा न करवाने वाले करीब 1,212 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जिनके कनैक्शन काटे जाने हैं। उपभोक्ताओं को 31 मार्च से पहले बिलों का भुगतान करने के लिए कहा गया है अन्यथा उनके कनैक्शन काट दिए जाएंगे। नालागढ़ शहर, राजपुरा व मंझोली में करीब 14,000 विद्युत उपभोक्ता हैं जिन्हें विद्युत बोर्ड द्वारा बिजली मुहैया करवाई जाती है। इनमें घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं।
 

kirti