नालागढ़ विश्व हिंदू परिषद ने मनाया धर्म रक्षा दिवस

Saturday, Jan 01, 2022 - 04:36 PM (IST)

बद्दी (आदित्य) : बद्दी के मलकू माजरा के शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने धर्म रक्षा दिवस और स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री तुषार डोगरा और विभाग संगठन मंत्री राकेश प्रधान उपस्थित रहे। प्रांत सह मंत्री ने बताया कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के रूप में विश्व हिंदू परिषद मना रहा है। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद की जीवनी के बारे में बताया और उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ताकत को बताते हुए बताया कि अब हिंदू समाज को एकजुट होकर रहने का समय आ गया है। इस मौके पर बजरंग दल संयोजक राजेश शर्मा ने प्रांत अधिकारी को आश्वासन दिया कि जल्दी ही नालागढ़ और बद्दी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की पूरी टीम तैयार हो जाएगी। नालागढ़ और बद्दी की टीम ने अधिकारियों को भगवा पटका और तलवार भेंट की और कुछ नए चेहरों की घोषणा भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में की गई। जिसमें रेशम को जिला सह मंत्री, सुरुचि शर्मा विभाग संपर्क प्रमुख, रॉकी सह संयोजक बजरंग दल, देशपाल नालागढ़ नगर संपर्क प्रमुख, नवीन लठ बद्दी सेवा प्रमुख, हरीश राणा बद्दी संपर्क प्रमुख, नरेश शर्मा प्रखंड उपाध्यक्ष नालागढ़ और मोदी प्रखंड अध्यक्ष बद्दी की घोषणा की गई। 
 

Content Writer

prashant sharma