मुख्यमंत्री आए तो हो जाए नालागढ़ के नए बस अड्डे का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 03:12 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर तैयार किया गया परिवहन निगम का बस अड्डा उद्घाटन के इंतजार में राजनीति की भेंट चढ़ रहा है। पिछले छह माह से अड्डा प्रबंधन विकास प्राधीकरण ने इसे तैयार कर दिया है लेकिन सत्त्ता पर काबिज भाजपा सरकार के पास इसका उद्घाटन करने का समय नहीं है। पिछले लंबे समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री का नालागढ़ दौरा ना होने के चलते बस अड्डे का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को बस अड्डे की सुविधा से महरूम रखा जा रहा है। 

एचआरटीसी के वर्कशाप के ठीक सामने जमीन पर इस अड्डे को बनाया गया है जिसमें 5 करोड़ 58 लाख रुपये व्यय किए गए है। बस अड्डे के चार दिवारी का कार्य बाकी है। बस अड्डे का निर्माण अड्डा प्रबंधन विकास प्राधिकरण ने किया है। ऐसे में निगम के पास अपना अड्डा होते हुए भी किराये पर अड्डा लिया हुआ है जहां पर हर रूट को जाने वाले बस का 50 रुपये पर्ची काटनी पड़ती है। प्रतिदिन निगम को 16 हजार रुपये की चपत लग रही है। बस अड्डे में 21 बस वेज है। एक बुकिंग ऑफिस, एक अड्डा प्रभारी कार्यालय, चार टिकट काउंटर, महिला व पुरूष के अलग अलग प्रतिक्षालय, शौलालय यात्रियों को सामान रखने के लिए कलाक रूम, एटीएम के लिए प्रावधान किया गया है। जबकि एक वर्षा जल संग्रह टैंक भी बनाया गया है। रंग रोगन हो चुका है। अड्डा परिसर पेवर ब्लॉक से बनाया गया है। परिवहन डिपो नालागढ़ के आरएम हरपाल सिंह ने बताया कि बस अड्डे का कार्य पूरा हो चुका है। नए बस अड्डे में लोगों की सहूलियत के लिए हर प्रकार की सुविधा दी गई है। उद्घाटन होने के बाद बस अड्डा निगम को समर्पित कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News