कैंसर से पीडि़त पिता से मिलने आ रहे फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत

Monday, Jun 22, 2020 - 06:18 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़ के ढाणा गांव के एक फौजी की जीरकपुर में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। ढाणा निवासी फौजी अजीत सिंह (35) सीआरपीएफ में तैनात था। फौजी के पिता कैंसर के मरीज हैं। पिता के फोन पर फौजी उनसे मिलने के लिए घर आ रहा था, लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। ढाणा निवासी राणा ङ्क्षसह कैंसर का मरीज है। अपने बेेटे को मिलने की इच्छा से राणा ङ्क्षसह ने उसे फोन पर सूचित किया कि उसे अंतिम बार मिल ले। पता नहीं उसके बाद क्या होगा। पिता के फोन के बाद अजीत ङ्क्षसह रविवार को अंबाला पहुंच गया था। वहां पर उसने अपने चचेरे भाई से मोबाइल पर बात की। चचेरे भाई प्रकाश ने बताया कि वह भी अंबाला में ही अपना ट्रक (407) लेकर आया है। फौजी ने उसे कहा कि बसें नहीं चल रही हैं उसे भी साथ ले जाना। जिस पर प्रकाश अपने फौजी भाई को लेकर नालागढ़ की ओर आ रहा था। देर रात्रि जीरकपुर-पंचकूला मार्ग पर वह सामने से किसी अन्य ट्रक से टकरा गया। आमने-सामने की टक्कर में फौजी अजीत ङ्क्षसह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश को चोटें आई हैं।

अपने पीछे दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया
अजीत सिंह का पंचकूला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है। देर सांय ढाणा गांव के श्मशानघाट में फौजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीडीसी चेयरमैन गुरबक्श सिंह ने बताया कि अजीत सिंह सीआरपीएफ में तैनात था और पिता की बीमारी के चलते आपातकाल अवकाश लेकर घर आ रहा था। मृतक अपने पीछे दो बेटी व एक बेटा, पत्नी व बीमार मां-बाप को छोड़ गया है।

Kuldeep