नालागढ़ महाविद्यालय में 2031 विद्यार्थियों ने ली एडमिशन, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Jul 08, 2017 - 03:38 PM (IST)

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ महाविद्यालय में रूसा (राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान) के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया में अब तक पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में 2031 विद्यार्थियों ने एडमिशन ली है। 3 जुलाई तक फीस भरने की रखी गई प्रक्रिया के तहत प्रथम वर्ष में 718, तृतीय वर्ष में 729 व पांचवें सेमेस्टर में 584 विद्यार्थियों ने एडमिशन ले ली है, जबकि विश्व विद्यालय (विवि) प्रशासन के मुताबिक 11 जुलाई तक एडमिशन लेने की तिथि बढ़ाई हुई है, जिससे कॉलेज में और विद्यार्थियों के आने की भी संभावनाएं है। 


जानकारी के अनुसार रूसा (राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान) में विद्यार्थियों को च्वाइस बेसेड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिसमें से प्रथम सेमेस्टर में अभी तक नए 718 विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल कर लिया है। इसी सत्र में नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में खुले नए कॉलेज में भी 58 विद्यार्थियों ने प्रवेश हासिल किया है। इनमें आटर्स के 47 और कॉमर्स विषय के 11 विद्यार्थी शामिल है। रामशहर में खुला यह नया कॉलेज लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा खोला गया है, जिसकी इसी सत्र से कक्षाएं आरंभ हो रही है।