20 साल से टीन के शैड में चल रही नकरोड़ PHC, जमीन की निशानदेही के बाद भी भवन के लिए नहीं मिला बजट

Sunday, Sep 23, 2018 - 10:34 AM (IST)

तीसा : स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को बेशक कई तगमे हासिल हुए हों लेकिन हकीकत अभी कुछ और ही है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी सरकार की प्राथमिकता रही हैं लेकिन जिस गति से नए स्वास्थ्य संस्थान खोले गए उससे अधिक गति से पुराने संस्थान दम तोड़ते जा रहे हैं। जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र चुराह पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहा है, वहीं नकरोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 20 साल से भवन के लिए ही तरस रहा है। लगभग 2 दशक से केवल एक टीन के शैड में ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग व सरकार इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए अभी तक पर्याप्त भवन मुहैया नहीं करवा पाया है। ऐसे भवन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद रखना भी बेमानी होगा।

kirti