छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध इस पार्क में मायूस हो रहे नौनिहाल, हर साल पहुंचते हैं हजारों पर्यटक

Friday, Jul 20, 2018 - 12:38 PM (IST)

मंडी : समय के साथ-साथ छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी शहर में बच्चों व लोगों के लिए खाली समय बिताने के लिए पार्कों की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। बिना पार्क के शहर के नौनिहाल मायूस हो रहे हैं। मंडी शहर में स्थित माता भीमाकाली मंदिर परिसर भ्यूली में एकमात्र पार्क है, जहां बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले लगाए गए हैं और प्रात: व सायं लोग अपने बच्चों सहित वहां पहुंचते हैं। अगर शहर के सभी वार्डों में जगह चिन्हित कर पार्क बनाए जाएं तो बच्चों सहित अन्य लोग पार्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। तकनीकी के इस युग में अधिकतर बच्चे स्कूल आने के बाद मोबाइल या टी.वी. में चिपके रहते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और वे स्वास्थ्य संबंधी अनेक बीमारियां से ग्रसित हो रहे हैं। जिला प्रशासन व नगर परिषद को चाहिए कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में पार्क बनाकर वहां विभिन्न तरह के झूले लगाए जाए कि खाली समय में बच्चे व लोग पार्क का इस्तेमाल कर सके।


हर वर्ष हजारों पर्यटक पहुंचते हैं मंडी 
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी शहर में प्राचीन मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन अगर शहर के विभिन्न स्थानों में पार्क बनाए जाते हैं तो एक और शहर की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों में मंडी शहर के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

kirti