गुप्त नवरात्रे : अष्टमी पर मां नयनादेवी के दर्शनों को उमड़ा अस्था का सैलाब

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 12:17 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शनिवार का आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रों की अष्टमी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। सुबह से ही पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचने शुरू हो गए। कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को एसओपी के मुताबिक ही दर्शन करवाए जा रहे हैं तथा श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में भेजा जा रहा है, जिन श्रद्धालुओं के पास मास्क नहीं हैं उन्हें मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मास्क बांटे जा रहे हैं। लंबी-लंबी लाइनों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा जा रहा है।
PunjabKesari, Devotee Image

पुजारी भूषण ने बताया कि अष्टमी का दिन माता को सर्वप्रिय है और जो भी श्रद्धालु इस दिन माता की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गुप्त नवरात्रों की अष्टमी का और भी अधिक महत्व है। मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News