बैसाखी पर्व पर मां नयनादेवी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

Friday, Apr 14, 2023 - 06:09 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शुक्रवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए, साथ ही प्राचीन टोबा सरोवर में डुबकी लगाई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते रहे। मंदिर के किबाड़ प्रात: 4 बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद वैसाखी पर मनाने के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगा रहा।

वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला धीरज ने परिवार सहित माता नयनादेवी के दर्शन किए व हवन यज्ञ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए वह परिवार सहित पहुंचे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay