बारिश की फुहारों से धुंध में लिपटा नयनादेवी, श्रद्धालुओं की संख्या हुई कम

Friday, Aug 24, 2018 - 01:50 PM (IST)

नयनादेवी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में वीरवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी हो गया है और पहाड़ियां पूरी तरह से धुंध से ढक गई हैं। हालांकि अब श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई है लेकिन बरसात शुरू होने से शहर और आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो गई है यानी अब श्रावण अष्टमी मेला के बाद सफाई व्यवस्था का जिम्मा इंद्रदेव ने संभाल लिया है और  माता की इस नगरी को बरसात की फुहारों से पूरी तरह से साफ कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों तक यह बरसात होने वाली है।

हालांकि बरसात के कारण सड़कों के किनारे भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है लेकिन लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से सतर्क है और जे.सी.बी. मशीन एवं लेबर सड़कों पर तैनात की गई है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अछरू राम और कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए लोक निर्माण विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। अगर मलबा सड़कों पर गिरता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
 

kirti