येलो लाइन के पीछे होने लगी नैनादेवी मंदिर की दुकानें

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:43 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंदिर प्रशासन के द्वारा यलो लाइन लगाने के बाद दुकानदारों ने अपना समान पीछे हटाना शुरू कर दिया है। आज फिर मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरे नैना देवी क्षेत्र में येलो लाइन लगाई गई और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि मैं इस यलो लाइन से पीछे अपना सामान हटा ले दुकानदारों ने भी प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए अपना सामान येलो लाइन से अंदर कर लिया। जिससे कई दिनों से चल रहा है दुकानदार और प्रशासन के बीच में गतिरोध अब समाप्त होता दिखाई दे रहा है। 

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को अपना समान सड़क से हटाने के निर्देश जारी किए गए। जिसके तहत जिला प्रशासन मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद की अगुवाई में पूरे श्री नैना देवी क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को हिदायत दी कि वह अपना सामान पीछे हटा ले जिसके चलते हैं आज येलो लाइन लगाने के बाद दुकानदारों ने अपना समान पीछे हटा लिया है। चैत्र मेला के दौरान दुकानदारों ने जहां पर अपना सामान पीछे हटा लिया है, वहीं पर उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का भी पालन किया है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के निर्देशानुसार उन्होंने अपना सामान है इसे हटा लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News