नयना देवी मंदिर में भक्तों ने खूब बरसाया धन, सोना व चांदी(Video)

Saturday, Oct 12, 2019 - 03:27 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : अश्विन नवरात्रों के दौरान विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी मंदिर में लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर नवरात्र पूजन किया। वहीं मंदिर न्यास को शरदीय नवरात्रों में रिकार्ड चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर न्यास द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 दिनों में मंदिर न्यास को लगभग 93 लाख से ज्यादा नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।

मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी को इस बार चढ़ावे में गर्त वर्ष की तुलना में 15 लाख 17 हजार 964 रुपए ज्यादा प्राप्त हुए। न्यास को इस बार अश्विन नवरात्रों में 241 ग्राम 260 मिली ग्राम सोना तथा 17 किलो 866ग्राम चांदी चढावे के रूप में प्राप्त हुई।

विदेशी मुद्रा में इस बार न्यास को कनाडा से 95 डॉलर, यु एस ए से 20 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया से 50 डॉलर ,न्यूजीलैंड से 130 डॉलर ,इंग्लॅण्ड से 10 पोंड् तथा 100 यूरो प्राप्त हुए। न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि गत वर्ष न्यास को 77,15,291 नकद 439 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा 13 किलो 059 ग्राम चांदी तथा विदेशी मुद्रा में कनाडा के 295 डॉलर ,यूएस ए के 4233 डॉलर ,ऑस्ट्रेलिया के 110 डॉलर ,इंग्लैंड के 5 पोंड, 50 यूरो, युऐई के 55 दीराम ,सयोदी अरब के 12 रियाल, क़तर से 1 रयाल , सिंगा पुर से 5 डॉलर ,तथा कुवैत से 1 दीनार प्राप्त हुए थे।

 

 

 


 

Edited By

Simpy Khanna