10 हजार श्रद्धालु पहुंचे मां नयना देवी के दर

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:49 AM (IST)

 

नयनादेवी : शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में रविवार के दिन लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की संख्या कम थी लेकिन दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार कर गई। मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं को लाइनों में ही मां के दर्शन करवाए। हालांकि मंदिर के समीप बस्सी पठानां के श्रद्धालुओं द्वारा चाय-पानी का लंगर भी लगाया गया।

शाहतलाई
बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाहतलाई आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या पंजाब व हिमाचल के श्रद्धालुओं की रही। बाबा जी की तपोभूमि में कार्यरत बाबा बालक मंदिर न्यास द्वारा बाबा जी के भक्तों के लिए लंगर भी लगाया गया था, जहां पर श्रद्धालुओं ने बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News