कड़ाके की ठंड के बावजूद 10,000 श्रद्धालुओं ने किए मां नयना देवी के दर्शन

Monday, Jan 06, 2020 - 12:08 PM (IST)

नयनादेवी (ब्यूरो): विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी में रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगना शुरू हो गया था। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा ने सुबह 4 बजे मंदिर में प्रबंधों का जायजा लिया।

सुबह के समय हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम रही लेकिन दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार कर गई। ऊंचे जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु माता जी के दरबार में पहुंचे। रविवार सुबह से ही ठंडी एवं तेज हवाएं चल रही थीं। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालुओं ने लाइनों में ही माता जी के दर्शन किए। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया और श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन करने के बाद हवन भी किया। बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के समीप इस ठंडे मौसम में श्रद्धालुओं के लिए चाय का लंगर लगाया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने चाय का लुत्फ उठाया।

kirti